8GB RAM वाला 5G फोन 20 हजार रुपये से भी सस्ता बिक रहा है। पिछले साल Vivo Y300 5G फोन इंडिया में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 32MP Selfie कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 16GB RAM की ताकत दी गई है। यही 5जी स्मार्टफोन अब इन दिनों 19,299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। बिना किसी बैंक कार्ड के ही इसे सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo Y300 5G स्पेसिफिकेशन्स
6.7″ 120Hz E4 AMOLED Display
Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
8GB Expandable RAM
32MP Selfie Camera
50MP Dual Back Camera
5,000mAh Battery
80W FlashCharge
डिस्प्ले
वीवो वाई300 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इस 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है।
परफॉर्मेंस
Vivo Y300 5G फोन एंड्ररॉयड आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी
यह वीवो का 5जी फोन को इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत देता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है जो Sony IMX882 सेंसर है। इसके साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल Bokeh लेंस भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
Vivo Y300 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में चुनिंदा ऐसे स्मार्टफोन है जो इतनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
टॉप 12GB RAM से लैस स्मार्टफोन
Poco F7 5G
Poco F7 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। Poco F7 5G में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,280×2,772 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स ब्राइटनेस है। Poco F7 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। F7 5G में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है।