Rule Change: LPG सिलेंडर सस्ता… इन गाड़ियों को No Fuel, देश में आज से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव

Published On: July 1, 2025
Follow Us

आज से जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है और 1 जुलाई 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st July) भी लागू हो गए हैं. इनमें कुछ राहत भरे हैं, तो कुछ जेब पर बोझ बढ़ाने वाले हैं. इन बदलावों का असर हर घर हर जेब पर पड़ने वाला है, क्योंकि ये चेंज घर की रसोई से लेकर रेल के सफर तक से जुड़े हुए हैं. लागू हुए बदलावों में से प्रमुख पर गौर करें, तो महीने की पहली तारीख को जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) का तोहफा दिया है, तो वहीं भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराये में बढ़ोतरी लागू कर झटका दिया है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी आज से बहुत कुछ बदल रहा है. ऐसे ही पांच बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं.

पहला: LPG सिलेंडर हो गया सस्ता
जुलाई महीने (July 2025) की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई है और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई 2025 से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की हैं, जिनमें तगड़ी कटौती (LPG Price Cut) की गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर चेन्नई समेत तमाम शहरों में ये सस्ता हो गया है. हालांकि, कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. इसके बाद दिल्ली में ये 1723.50 रुपये के बजाय अब 1665 रुपये, कोलकाता में 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये, मुंबई में 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये और चेन्नई में 1881 रुपये के बजाय अब 1823.50 रुपये का मिलेगा.

दूसरा: Railway ने बढ़ाया किराया
जुलाई की शुरुआत के दूसरे बदलाव की बात करें, तो ये झटका देने वाला है. दरअसल, 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने बढ़ा हुआ ट्रेन किराया (Railway Hike Train Fare) लागू किया है. लंबे अर्से बाद रेल किराए में ये बढ़ोतरी की गई है और इसके तहत नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है. 500 किमी तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों में कोई चेंज नहीं होगा, दूरी अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी, तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा.

Indian Railway ने आज से ही एक और बदलाव लागू किया है, तो ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग से संबंधित है. दरअसल, अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ ऐसे यूजर्स ही कर पाएंगे, जो अपने आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) के साथ आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Number) को सत्यापित कर चुके हैं.

तीसरा: HDFC Credit Card रूल
1 जुलाई से HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी बहुत कुछ बदल रहा है. एचडीएफसी बैंक ने पहली तारीख से Credit Card के लिए यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा फीस देने का ऐलान किया था. इसके तहत क्रेडिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट्स (Paytm, Mobikwik, FreeCharge या Ola Money) में महीनेभर में 10,000 रुपये से अधिक डालने पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा. बैंकिंग सेक्टर में अन्य बदलानों पर गौर करें तो ICICI Bank ATM से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद की गई किसी भी निकासी पर 23 रुपये का चार्ज लागू होगा.

Advertisement
चौथा: PAN के लिए Aadhaar अनिवार्य
आज के समय में कोई भी फाइनेंशियल काम हो, तो PAN Card की जरूरत होती ही है. 1 जुलाई से लागू हो रहा चौथा बदलाव इसी से जुड़ा हुआ है. दरअ,, नए पैन कार्ड (New PAN Card) के लिए अप्लाई करने वालों के लिए आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया जा रहा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, आधार सत्यापन के बिना पैन कार्ड अब अप्लाई नहीं किया जा सकेगा. इससे पहले इसके कोई भी वैध पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट से ही काम चल जाता था.

पांचवां: दिल्ली में इन वाहनों को No Fuel
जुलाई महीने के पहले दिन से लागू हो रहे बदलावों में पांचवां राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए है, क्योंकि अब अपनी लाइफ खत्म कर चुके वाहनों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) नहीं मिल पाएगा. कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के आदेश के मुताबिक, अब दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को Petrol Pumps पर फ्यूल लेने की परमिशन नहीं होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment