ओप्पो के नए फोन- Oppo K13x 5G ने तहलका मचा दिया है। यह फ्लिपकार्ट पर 15 हजार रुपये से कम वाले सेगमेंट का टॉप-रेटेड स्मार्टफोन बन गया है। यह जानकारी कंपनी ने दी है। कंपनी के अनुसार यूजर्स को इस फोन की ड्यूरेबिलिटी, बैटरी लाइफ, एआई पावर्ड कैमरा और डिजाइन काफी पसंद आ रहा है। ओप्पो का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डैमेज-प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है।
ओप्पो K13x के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1604 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसमें आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास मिलेगा। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम के साथ आता है। इससे इस डिवाइस की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है।
Photo: Fonearena
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ओप्पो का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला यह फोन IP65 डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Color OS 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच में ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।