बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 2500 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट युवा इस भर्ती के लिए आज 4 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन करना होगा। कुल रिक्तियों में 1043 पद अनारक्षित हैं। 367 पद एससी, 178 एसटी, 667 ओबीसी और 245 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। प्रोबेशन पीरियड एक साल का होगा। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए सेवा देने के लिए 5,00,000/- (दो लाख रुपये) का बॉन्ड भरना होगा।
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। एवं बैंक में काम का एक साल का अनुभव।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
किस राज्य में कितनी वैकेंसी
गोवा – 15
गुजरात 1160
जम्मू एवं कश्मीर 10
कर्नाटक 450
केरल 50
महाराष्ट्र 485
ओडिशा 60
पंजाब 50
सिक्किम 3
तमिलनाडु 60
पश्चिम बंगाल 50
अरुणाचल प्रदेश 6
असम 64
मणिपुर 12
मेघालय 7
मिजोरम 4
नागालैंड 8
त्रिपुरा 6
जिस राज्य के लिए आवदेन करेंगे, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
वेतन
असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-1) बेसिक – 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920
चयन- ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
देखें नोटिफिकेशन
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 850 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 175 रुपये