IBPS SO 2025: आईबीपीएस एसओ के 1007 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, योग्यता की डिटेल करें चेक

Published On: July 5, 2025
Follow Us

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती (IBPS SO Recruitment 2025/ CRP SPL-XV) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2025 तय की गई है।

कहां और कैसे भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में भाग लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आप स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं-

कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ ग्रेजुएशन के साथ फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो।

शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले एवं 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपर उम्र में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदारो को को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए फीस 175 रुपये तय की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment