LIC Bima Sakhi Yojana Hindi : 2 लाख महिलाएं कमा रही हैं पैसे, सरकार ने संसद में किया खुलासा

Published On: July 27, 2025
Follow Us

LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2024 को LIC बीमा सखी योजना लॉन्च की थी। इस योजना के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लाखों महिलाओं को इस योजना के जरिए रोजगार मिला है। संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि एलआईसी की बीमा सखी यानी महिला करियर एजेंट (एमसीए) योजना से अब तक कुल 2,05,896 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। इस योजना के जरिए महिलाएं 7,000 रुपये महीना कमा रही हैं।

LIC की इस योजना के जरिए महिलाओं को इंश्योरेंस एजेंट बनकर बेहतर करियर बनाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में बीमा सखियों को 62.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने 520 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिनमें से 14 जुलाई तक 115.13 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही हो चुका है।

जानिए क्या है बीमा सखी योजना
बीमा सखी योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी की ओर महिलाओं के लिए शुरू की गई खास योजना है। इसमें 18 से लेकर 70 साल की महिलाओं के लिए को फायदा मिलता है। 10वीं पास महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें बीमा के बारे में सिखाया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान पहले साल मंथली 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये, और तीसरे साल 5000 रुपये प्रति महीना दिया जाता है। बीमा करने पर कमीशन ऊपर से दिया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment