Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PM Jan Dhan Yojana अकाउंट में नहीं पैसे, फिर भी मिलेंगे 10000 रुपये उधार और 2 लाख का फ्री इंश्योरेंस

Published On: July 30, 2025
Follow Us

PM Jan Dhan Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसमें आम आदमी से लेकर हर तबके को कवर करने की कोशिश रहती है। ऐसे ही गरीब तबके के लोगों को भी बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के मकसद से केंद्र सरकार ने साल 2014 में जनधन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर खाता धारकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों के खाते खोले जा चुके हैं। योजना में ना सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्रों के लोग भी फायदा उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी PMJDY एक ऐसी योजना है। जिसके तहत कोई भी नागरिक बिना किसी पैसे के अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। इस अकाउंट को जनधन अकाउंट कहा जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती है। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है, तो भी आपका अकाउंट चालू रहेगा। बैंक आपसे कोई पेनाल्टी या चार्ज नहीं लेगा। यही वजह है कि ये स्कीम खासतौर पर गरीब और निम्न आय वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

ये लोग नहीं खुलवा सकते हैं अकाउंट
इस योजना के तहत गरीब तबके लोगों को अकाउंट खोलने की प्राथमिकता दी जाती है। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के लोग शामिल हैं। इस योजना में केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार में काम करने वाला कोई भी नागरिक खाता नहीं खुलवा सकता है। केंद्र या फिर राज्य सरकार से रिटायर्ड कर्मचारी भी इस योजना में खाता नहीं खुलवा सकते हैं। वहीं जो लोग टैक्स का भुगतान करते हैं वह भी प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता नहीं खुलवा सकते हैं। पहले से किसी सरकारी योजना के लाभार्थी भी इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।

जनधन अकाउंट के फायदे
फ्री इंश्योरेंस कवर
जनधन अकाउंट खुलवाने के बाद हर व्यक्ति का RuPay Debit Card बनाया जाता है। इस कार्ड के जरिए हर लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। मतलब साफ है कि अगर किसी व्यक्ति का दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो वे 2 लाख रुपये तक क्लेम कर सकते हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके अलावा जनधन अकाउंट होल्डर को 30,000 रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है। यह उनके भविष्य के लिए एक सुरक्षा कवच जैसा काम करता है।

10,000 रुपये तक उधार लेने की सुविधा
इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। यानी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तब भी आप बैंक से 10,000 रुपये तक उधार ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, यह सुविधा तभी मिलती है जब आपका जनधन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना हो और उसमें लेन-देन ठीक तरीके से हो रहा हो।

ब्याज का उठाएं फायदा
अगर आपके जनधन अकाउंट में पैसे हैं तो जमा पैसों पर 4 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा भी उठा सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
इस अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए। जनधन अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी दे सकते हैं। कोई भी व्यक्ति ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए पैसे नहीं लगते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment