ऐसे युवा जो शिक्षित तो है परंतु उनके लिए अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पा रहा है तो उन सभी के लिए पीएम कौशल विकास योजना से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि इस योजना के अंतर्गत उन्हें उनकी स्किल के आधार पर विशेष प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करवाएं जाते हैं।
ऐसे युवा जो किसी भी कार्य में रुचि रखते हैं परंतु अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उस स्किल को डेवलप नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत उनके लिए काफी सहायता मिलने वाली है।
बताते चलें कि पीएम कौशल विकास योजना केंद्रीय स्तर की योजनाएं जिसके अंतर्गत युवाओं के लिए बिल्कुल ही फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतिवर्ष की तरह ही यह योजना युवाओं के लिए वर्ष 2025 में भी सक्रिय रहने वाली है।
सोशल मीडिया पर जारी अपडेट के मुताबिक ऐसा पता चला है कि वर्ष 2025 में अब किसी भी समय पीएम कौशल विकास योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु शेड्यूल जारी किया जा सकता है। योजना की रजिस्ट्रेशन डेट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन का कार्य आधिकारिक पोर्टल पर ही पूरा किया जाता है जो की बिल्कुल ही फ्री होता है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु सीमित दिनों का समय ही दिया जाएगा।
वर्ष 2025 में इस विशेष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जो युवा आवेदन तिथि का इंतजार कर रहे हैं उन सभी के लिए एक बार योजना के सभी प्रकार के पहलुओं की जानकारी जरूर प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि वह इस योजना से परिचित हो सके और बिना किसी दुविधा के आवेदन कर सके।
विभाग का नाम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
योजना का नाम पीएम कौशल विकास योजना
योग्यता न्यूनतम 10वी पास
प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम 3 महीने की अवधि या फिर अधिकतम 1 साल तक की हो सकती है
लाभ फ्री ट्रेनिंग + ₹8000 प्रतिमाह
लाभार्थी भारत के समस्त पात्र युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.skillindiadigital.gov.in/
पीएम कौशल विकास योजना में निर्धारित पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं:-
ऐसे व्यक्ति जो मूल रूप से भारत के हैं तथा देश के किसी भी राज्य में निवास करते हैं वह योजना में पात्र है।
इस योजना में शामिल होने वाले उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं या फिर उसके ऊपर की होनी चाहिए।
युवाओं की आयु 18 वर्ष से ऊपर की मांगी गई है जो अधिकतम 30 से 35 वर्ष तक की ही हो।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवार प्रशिक्षण लेने के लिए पात्र हैं।
युवा उम्मीदवार की पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर या फिर सामान्य ही हो।
वर्तमान में युवा के पास किसी भी प्रकार के रोजगार का विकल्प नहीं होना चाहिए।
सरकार के द्वारा पीएम कौशल विकास योजना को कई प्रकार के संशोधन के साथ विशेष तथा आकर्षक बनाया गया है। बताते चले कि इस योजना में प्रशिक्षण की अवधि उम्मीदवार की स्किल तथा उसके प्रशिक्षण के कार्य के ऊपर निर्धारित होती है।
सामान्य तौर पर यह प्रशिक्षण की न्यूनतम 3 महीने की अवधि या फिर अधिकतम 1 साल तक की हो सकती है। उम्मीदवार जिस भी प्रशिक्षण के लिए अप्लाई करते हैं उसकी अवधि तथा अन्य संबंध जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जान सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के फायदे निम्न प्रकार से हैं:-
पीएम कौशल विकास योजना में सरकार के द्वारा प्रशिक्षण बिल्कुल ही फ्री में दिए जाते हैं जिसके लिए कोई भी फीस नहीं देनी होती है।
उम्मीदवार अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षकों के अंतर्गत निखार सकते हैं।
अपनी स्किल तथा योग्यता के आधार पर वे पीएम कौशल विकास योजना में रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए देश में किसी भी क्षेत्र में रोजगार हेतु काफी सरलता होती है।
पीएम कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए आरक्षण भी मिल सकता है।
देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा पीएम कौशल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बेरोजगार तथा शिक्षित युवाओं के लिए कौशलता और विशेष प्रशिक्षण प्रदान करवाना है ताकि उनके लिए अच्छा मार्गदर्शन मिल सके और वह अपनी योग्यताओं के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सके।
पीएम कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचकर लॉगिन करना होगा।
अब यहां से अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और डायरेक्टर योजना का फॉर्म खोलें।
फॉर्म में पूरी जानकारी को भरते हुए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
अंत में जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर देना होगा।
इस प्रकार से पीएम कौशल विकास योजना का आवेदन पूरा हो जाएगा।
Official Website Skillindiadigital.gov.in
Home Page Visit Now
पीएम कौशल विकास योजना वर्ष 2015 से शुरू की गई है।
पीएम कौशल विकास योजना का संचालन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है।
पीएम कौशल विकास योजना के ऑफलाइन प्रशिक्षण को जिला स्तरीय कैंपों के माध्यम से करवाया जा सकता है।







