केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को नहीं बदलने का निर्णय लिया है. इससे अभी तक आपको जितनी भी ब्याज दरें मिल रही थीं, उतनी ही आगे भी मिलती रहेंगी. सरकार का उद्देश्य इन योजनाओं के प्रति लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना है. बता दें कि इन योजनाओं को विशेषकर छोटे निवेशकों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व ग्रामीण इलाकों के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन योजनाओं में निवेश पर सरकार एक निश्चित ब्याज दर प्रदान करती है, जो तिमाही आधार पर तय की जाती है.
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसी योजनाएं शामिल हैं. इस बारे में निर्णय वित्त मंत्रालय द्वारा 30 जून 2025 को जारी एक अधिसूचना में लिया गया. इसके मुताबिक ये दरें पिछले तिमाही के समान ही रहेंगी.
प्रमुख योजनाएं व उनकी ब्याज दरें
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के द्वारा हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. इसके बाद सरकारी बॉन्ड यील्ड और आर्थिक परिस्थितियों पर आधारित होती है. खास बात यह है कि यह लगातार छठी तिमाही है जब इन योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
जानकारों का कहना है कि वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिरता, मुद्रास्फीति के स्तर, और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के कारण ब्याज दरों में परिवर्तन की जरूरत नहीं पड़ी. वहीं स्थिर ब्याज दरें निवेशकों को निश्चितता प्रदान करती हैं, विशेषकर उन लोगों को जो जोखिम उठाए बिना निवेश को प्राथमिकता देते हैं.
पीपीएफ सबसे अधिक लोकप्रिय योजना
पीपीएफ मिडिल क्लास और सीनियर सिटीजन के बीच लोकप्रिय हैं. इससे सुरक्षित रिटर्न के अलावा टैक्स में लाभ मिलता है. पीपीएफ और एसएसवाई जैसी योजनाएं इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट प्रदान करती हैं.
Post Office Latest Yojana सुकन्या समृद्धि योजना व PPF में अब कितना मिलेगा ब्याज, सरकार ने की घोषणा
By anjalithakur
Published On: July 25, 2025
