8GB RAM और 6,000mAh बैटरी के साथ Realme C71 हुआ ग्लोबली लॉन्च, इस सस्ते फोन में मिलेगी Reverse चार्जिंग

Published On: July 1, 2025
Follow Us

रियलमी ने कुछ ही दिनों पहले ग्लोबल मार्केट में अपना लो बजट स्मार्टफोन Realme C71 पेश किया था। तगड़ी 6,300mAh Battery की ताकत से यह मोबाइल बांग्लादेश और वियतनाम में लाया गया था। यह स्मार्टफोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कंपनी ने रियलमी सी71 यूरोपियन देशों में प्रस्तुत कर दिया गया है। खास बात यह है कि नए वाला फोन एशियन मार्केट में बिक रहे Realme C71 मॉडल से कुछ अलग है। इस नए रियलमी मोबाइल की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

इस लेख में:

Realme C71 एशियन और यूरोपियन मॉडल का अंतर
बैटरी

रियलमी सी71 की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी बैटरी है। यह मोबाइल फोन एशियाई देशों में 6,300mAh बैटरी पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फोन के यूरोपियन मॉडल में इसकी पावर क्षमता कुछ कम कर दी गई है। पश्चिमी मार्केट में पेश किए गए Realme C71 में 6,000mAh Battery दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 1 घंटा चार्ज लगाने से यह 2 दिन तक चल सकती है।

वहीं चार्जिंग क्षमता की बात करें तो इसमें कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। एशियन मॉडल को 45W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ लाया गया था और अब यूरोपियन मॉडल भी 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। दोनों ही मॉडल्स में रिवर्स चार्जिंग तकनीक मिलती है।

मेमोरी

दूसरा बड़ा अंतर रियलमी सी61 की रैम मेमोरी का है। वियतनाम और बांग्लादेश में यह रियलमी स्मार्टफोन 4GB और 6GB RAM पर लॉन्च किया गया था। लेकिन यूरोप में लॉन्च हुआ Realme C71 8GB RAM सपोर्ट करता है। वहीं एशियाई मॉडल में 128GB स्टोरेज दी गई थी जब्कि यूरोपियन मॉडल 256GB Storage पर लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही मॉडल डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस हैं।

डिस्प्ले

रियलमी सी71 स्मार्टफोन को 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 725निट्स ब्राइटनेस और 16.7मिलियन कलर्स सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर ArmorShell ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।

परफॉर्मेंस

रियलमी सी71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित Realme UI 6.0 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MP1 जीपीयू मिलता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme C71 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी मोबाइल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme C71 के फीचर्स
Realme C71 प्राइस (ग्लोबल)
रियलमी सी71 यूरोपियन देश बुल्गारिया में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। इस मोबाइल को 8GB RAM + 256GB Storage पर लाया गया है जिसकी कीमत €150 यूरो है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 14,999 रुपये के करीब है। यूरोपियन मार्केट में यह फोन Swan White और Forest Owl कलर में लाया है। रियलमी सी71 इंडिया में कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment