Small Business Idea: इस बिजनेस का बढ़ रहा ट्रेंड , हर महीने ₹1,00,000 की कमाई; जानें कैसे कर सकते हैं शुरू?

Published On: July 21, 2025
Follow Us

Bike Rental Business News : देश में ई-बाइक रेंटल बिजनेस फल-फूल रहा है। आपकी सोसायटी हो या फिर टूरिस्ट प्लेस, हर जगह घूमने के लिए आपको ई-बाइक मिल जाएंगी। जो घंटे या फिर दिन के हिसाब रेंट चार्ज करती हैं। ये सर्विस ऐप बेस्ड होती है, जिसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप कम पूंजी लगाकर महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर कैसे? चलिए स्टेप-बाय स्टेप समझते हैं।

कहां शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस?
E-Bike Rental Business : इस बिजनेस को आप अपने आसपास के मेन मार्केट, पार्क, ऑफिस या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस पर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। जिससे आप हर महीने में करीब एक लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

क्या करना होगा?
ई-बाइक रेंटल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पूरा प्लान बनाना होगा। जिसमें ई-बाइक या ई-स्कूटर की खरीद, चार्जिंग स्टेशन, ब्रांडिंग, इंश्योरेंस और अन्य खर्चे की लागत को जोड़ना होगा।

बिजनेस का एस्टिमेट अमाउंट
10 ई-स्कूटर (55,000/ईस्कूटर) ₹5,55,000
ई-स्कूटर के लिए स्पेस ₹90,000
चार्जिंग स्टेशन ₹1,00,000
ब्रांडिंग, मार्केटिंग, ऐप ₹50,000
इंश्योरेंस-हेलमेट ₹60,000
अन्य खर्च ₹50,000
कुल लागत ₹9,05,000
महीने की अनुमानित कमाई
10 स्कूटर औसत कमाई (रोजाना ₹500 प्रति स्कूटर) ₹1,50,000
वीकेंड/पीक सीजन ₹50,000
चार्जिंग सर्विस (पब्लिक के लिए) ₹20,000
कुल टर्नओवर ₹2,20,000
पैसे नहीं तो सरकार देगी लोन!
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए रुपए नहीं है तो परेशान ना हों। क्योंकि, आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपए तका बिजनेस लोन पा सकते हैं। यह योजना खासतौर पर उन्हीं के लिए है, जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। योजना में प्रमुख तीन कैटेगरी हैंः शिशु, किशोर और तरुण। शिशु कैटेगरी में 50 हजार, किशोर में 50 हजार से 5 लाख और तरुण में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। 

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?


मुद्रा योजना की वेबसाइट (mudra.org.in) से फॉर्म डाउनलोड करें। 
फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता और दो पासपोर्ट फोटो का आकार स्थान। 
इसे एस्ट्रोलैब बैंक (सरकारी या प्राइवेट) में जमा करें। 
बैंक प्रबंधक बिजनेस की जानकारी और लोन लेने के लिए आपसे अनुरोध करता है। 
मंजूरी के बाद मुद्रा डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि प्राप्त करें।

क्या हैं मुद्रा लोन के फायदे?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन लेने पर आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती। और ना ही कोई प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। ब्याज दर 10% से 12% के बीच हो सकता है। हालांकि, यह बैंक पर निर्भर करता है। इस बिजनेस लोग का इस्तेमाल किसी भी नॉन-कॉरपोरेट, गैर-कृषि बिजनेस के लिए किया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment