देश में इस समय रोजगार की समस्या चरम पर है। जिससे लोग कमाई करने के साधन सर्च करते रहते है। ऐसे कई छोटे बिजनेस हैं,जो कम निवेश में शुरु किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कैसे आप थोड़े पैसे का निवेश करके महीने के 30000 रुपए तक कमाई करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए घर से दूर जानें की जरुरत नहीं होगी।
आमतौर पर लोगों को शिकायत रहती है कि उनकी नौकरी में कम सैलरी मिलती है और अपने खुद और परिवार के लिए खर्चों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इसलिए ऐसे बिजनेस पर ध्यान दे सकते हैं, जो घर से शुरू हो जाए और इनमें ज्यादा कोई परेशानी ना हो इसे अच्छी कमाई हो सके।
टिफिन सर्विस बिजनेस
देश के शहरों में हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ने जाते है, जिससे खाना बनाने की बड़ी समास्या होती है। आप इनके लिए आसानी से खाना पहुंचा सकते हैं, आप टिफिन सर्विस शुरु कर सकते हैं। इसे आप अपनी किचन से ही शुरू कर सकते हैं।
चाय स्टॉल
अगर आप को कुछ ज्यादा करने का अनुभव नहीं तो कॉलेज या फिर भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे मार्केट में चाय स्टॉल लगा सकते हैं। जिससे लिए आप को ठेला, कुछ बर्तन, गैस सिलेंडर का इंतजाम कर लें चाय बनाकर बेचना शुरू कर दें। यह काम 5 हजार रुपये के निवेश से शुरू हो जाएगा। आप लोगों के बैठने के लिए इंजताम भी कर सकते हैं, जिससे स्टॉल पर चाय के अलावा बिस्किट और चाय के साथ खाई जाने वाली दूसरी चीजें कमाई होने लगेगी।
सीजनल बिजनेस
देश में ऐसे कई त्योहार पड़ते है, जो आप को सीजनल बिजनेस करने का अवसर देते है। सीजन के हिसाब से जैसे दिवाली में लाइट्स और सजावट का नाम, होली में रंग और पिचकारी आदि का कारोबार कर सकते हैं। जिससे कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आप को पहले से जरुरी उत्पाद को खरीदकर रखना होगा।
हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस
चाहों जितना भी मशीन के बनें कपड़ें और समान पंसद की जा रही हैं, लेकिन आज लोग हाथों से बनी चीजों को काफी पसंद करते हैं। जिससे हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस
शुरु कर सकते हैं। जिसमें आप घर की सजावट का सामान या फिर हैंडमेड ज्वेलरी के अलावा कई चीजों को बना सकते हैं।







